Home » हेल्थ » बिधाननगर वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित की स्वास्थ्य जांच शिविर

बिधाननगर वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजित की स्वास्थ्य जांच शिविर

बिधाननगर। बिधाननगर वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर बिधाननगर आमबारी काजीगाछ बाल शिक्षा केंद्र में पेपर मिल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गयी। शिविर में स्थानीय निवासियों के निःशुल्क स्वास्स्थ्य जांच के बाद दवा वितरण किया गया।. . .

बिधाननगर। बिधाननगर वेलफेयर एसोसिएशन की पहल पर बिधाननगर आमबारी काजीगाछ बाल शिक्षा केंद्र में पेपर मिल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गयी। शिविर में स्थानीय निवासियों के निःशुल्क स्वास्स्थ्य जांच के बाद दवा वितरण किया गया। डॉ कार्तिक दास व डॉ पांडेय की देखरेख में शिविर का संचालन किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने यहाँ पर जाँच कराई और दवाइयां ली

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली