नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी हेलीकॉप्टर के हादसे वाली जगह कुन्नूर पहुंच गए हैं। वायुसेना प्रमुख सुबह यहां पहुंचे। रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सीएम एमके स्टालिन भी घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं। इस बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख वी आर चौधरी गुरुवार को कुन्नूर में घटनास्थल पहुंचे। मद्रास रेजिमेंटल सेंटर में तमिलनाडु के मंत्री के.एन. नेहरू और अन्य मंत्रियों ने सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ कई कैबिनेट मंत्री और विधायक मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार आज उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा। देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक कलाकार ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए 8 फीट का चित्र बनाया। कलाकार जोया खान ने बताया,”मैं समाज में घटित घटनाओं पर आधारित चित्रों को कोयले से बनाता हूं। हमारे बीच बिपिन रावत जी नहीं रहें इस दुख की घड़ी में मैंने ये चित्र बनाया।”
Comments are closed.