Home » बिहार » बिहार के किशनगंज में हाथी ने ली महिला की जान, झुण्ड ने गांवों में उत्पात मचाया।

बिहार के किशनगंज में हाथी ने ली महिला की जान, झुण्ड ने गांवों में उत्पात मचाया।

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले में हाथी के हमले में एक महिला की जान चली गयी है। नेपाल से घुसे हाथियों ने पहले तो इलाके में जमकर तांडव मचाया, फिर किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के पीपला गांव में एक. . .

किशनगंज। बिहार के किशनगंज जिले में हाथी के हमले में एक महिला की जान चली गयी है। नेपाल से घुसे हाथियों ने पहले तो इलाके में जमकर तांडव मचाया, फिर किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के पीपला गांव में एक महिला को हाथी ने पटक पटकर मौत के घाट उतरा। महिला की पहचान मंसूर आलम की पत्नी मुरशेदा के रूप में हुई है। घटना से गांव में गम व गुस्से का माहौल है।
आधी रात में नेपाल सीमा पार कर गांवों में घुसे हाथियों ने मुला बाड़ी,पिपला,तलवारबंधा, धनतोला, सहित आधे दर्जनों गांवों में उत्पात मचाया।