बिहार बोर्ड ने मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) 2021 की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान बुधवार को कर दिया। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक चलेगी, जबकि 2 से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा का आयोजन होगा।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) हर वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करता है। इस साल, 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड दसवीं 2020 की परीक्षा दी थी। 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच परीक्षा का आयोजन कराया गया था।
इस साल मई के अंत में घोषित हुए दसवीं के नतीजों में 96 फीसदी मार्क्स के साथ रोहतास के हिमांशु राज ने टॉप किया था। कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार (480 मार्क्स), तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स – भोजपुर के शुभम कुमार, औरंगाबाद के राजवीर और अरवल की जूली कुमारी रही थीं।
वहीं, बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट मार्च महीने में ही जारी कर दिया था। बोर्ड ने 24 मार्च को इंटर के परिणाम घोषित किए थे। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए थे। इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 3 से 13 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी। बिहार बोर्ड की के आंकड़ों के मुताबिक इस बार 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
7560 स्कूलों ने शिक्षक सूची अपडेट नहीं-
मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 में मूल्यांकन के लिए कार्यरत शिक्षकों की सूची तैयार करनी है। इस सूची को हर स्कूल को बोर्ड वेबसाइट पर जाकर अपडेट करनी है, लेकिन इसमें प्रदेश के ज्यादातर स्कूल लापरवाही कर रहे हैं। बोर्ड के बार-बार कहने के बाद भी अभी तक 10784 में मात्र 3224 स्कूलों ने ही शिक्षकों के नाम भेजकर सूची को अपडेट किया है। इसमें मैट्रिक के 7317 में 2485 स्कूल शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट के 3467 में 739 स्कूल शामिल हैं। बाकी 7560 स्कूलों ने अभी तक अपडेट नहीं किया है।
अब इसको लेकर बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर खेद प्रकट किया है। साथ ही बोर्ड ने अंतिम मौका स्कूलों को दिया है। बोर्ड की मानें तो 10 अक्टूबर तक सभी स्कूल को शिक्षकों की सूची को अपडेट कर देनी है। अभी तक यह तिथि एक अक्टूबर तक थी। लेकिन बोर्ड ने फिर एक मौका दिया है। ज्ञात हो कि स्कूल द्वारा सूची अपडेट करने के बाद जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 14 अक्टूबर तक सूची की हार्ड कॉपी को बोर्ड के पास भेज देना है।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2021 की सेंटअप परीक्षा 14 अक्टूबर से-
बिहार बोर्ड पहले ही इंटरमीडिएट 2021 की सेंटअप परीक्षा (प्री बोर्ड) की तिथि जारी कर चुका है। परीक्षा 14 से 21 अक्टूबर हर दिन दो पाली में ली जायेगी। जो छात्र सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वही इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होंगे। सेंटअप परीक्षा में प्रश्न पत्र का पैटर्न पूरी तरह से वार्षिक परीक्षा की तरह रहेगा। इससे छात्रों को प्रश्नों के पैटर्न की भी जानकारी मिल जायेगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 और दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक आयोजित की जायेगी।
Comments are closed.