Home » देश » बिहार में 11 बजे तक 27.65% मतदान : आरजेडी ने लगाया जानबूझ कर स्लो वोटिंग का आरोप, कहा-बिजली काटी जा रही, ईसी बोला- आरोप निराधार

बिहार में 11 बजे तक 27.65% मतदान : आरजेडी ने लगाया जानबूझ कर स्लो वोटिंग का आरोप, कहा-बिजली काटी जा रही, ईसी बोला- आरोप निराधार

पटना। बिहार विधानसभा में पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। इसमें 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर जनता वोटिंग कर रही है। मतदान का ये चरण राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा. एनडीए और महागठबंधन की तो. . .

पटना। बिहार विधानसभा में पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। इसमें 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर जनता वोटिंग कर रही है। मतदान का ये चरण राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा. एनडीए और महागठबंधन की तो जीत-हार लेकिन जनसुराज पार्टी के लिए ये सीटे दशा और दिशा तय करेंगी। पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी। मोकामा से लेकर महुआ तक कई हॉट सीटें भी हैं जिन पर दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है। राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, काराकाट से ज्योति सिंह, भोर से प्रीति किन्नर, मोकामा से अनंत सिंह, अली नगर से मैथिली ठाकुर, छपरा से खेसारी लाल यादव और महुआ से तेज प्रताप यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी है, सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान हुआ है. इससे पहले 9 बजे तक 13.13 % मतदान हुआ था।

चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है. चुनाव के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें एनडीए के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पहले चरण की वोटिंग जारी

121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 45,341 है, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 36,733 और शहरी क्षेत्रों में 8,608 मतदान केंद्र शामिल हैं. 320 आदर्श मतदान केंद्र घोषित किए हैं, जिनमें से 926 महिला-प्रबंधित और 107 दिव्यांग-प्रबंधित हैं.

RJD ने चुनाव आयोग पर लगाया स्लो वोटिंग करवाने का आरोप

RJD ने चुनाव आयोग पर जानबूझकर स्लो वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है. वहीं इन आरोपों को चुनाव आयोग ने निराधार बताया है और कहा है कि सभी मतदान सुचारू रूप से चल रहे.

जानें 9 बजे तक कितनी हुई वोटिंग?।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें एनडीए के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसी सीटें भी हैं, जिन पर मुस्लिम वोटर्स निर्णायक भूमिका में हैं

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ