बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पिछले करीब 15 घंटे से चल रही वोटों की गिनती के बाद एनडीए बढ़त बनाये हुए है। चुनाव आयोग के अनुसार, 243 सीटों में से 165 सीटों पर नतीजों का ऐलान हो चुका है। इसमें से एनडीए को 83 सीटों पर जीत हासिल हुई है। बीजेपी 47, जेडीयू 29, वीआईपी 4 और हम 3 सीटें जीत चुकी है। वहीं, 39 अन्य सीटों पर एनडीए आगे चल रहा है। इस तरह 122 सीटों पर या तो एनडीए आगे चल रहा है या फिर जीत चुका है। वहीं, महागठबंधन ने अब तक 76 सीटों पर कब्जा जमाया है। इसमें से आरजेडी के हिस्से में 52, कांग्रेस 12, लेफ्ट 12 सीटें शामिल हैं। महागठबंधन 37 सीटों पर आगे चल रहा है। महागठबंधन के हिस्से में कुल 113 सीटें हैं, जिसपर वह आगे या फिर जीत दर्ज कर चुका है। इस बीच, महागठबंधन ने चुनाव आयोग के पास जाकर उनके जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं देने का आरोप लगाया है। बिहार में सीटों की कुल संख्या 243 है और बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए जो कि एनडीए हासिल कर चुका है। चुनाव आयोग द्वारा राज्य के सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं
बिहार चुनाव नतीजों पर शाह का ट्वीट
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ”बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर एनडीए के विकासवाद का परचम लहराया है। यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है। नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के डबल इंजन विकास की जीत है। बीजेपी बिहार के कार्यकर्ताओं को बधाई।”
Comments are closed.