बीएसएफ के जवानों को राखी बांधकर लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण क्वींस की सदस्यायों ने मनाया रक्षाबन्धन का पर्व
सिलीगुड़ी। अपने घर से दूर सरहदों की रक्षा में लगे बीएसएफ के जवानों को राखी बांधकर लायंस क्लब ऑफ उत्तरायण क्वींस की सदस्यायों ने उनके साथ रक्षाबन्धन का पर्व मनाया।
क्लब की महिला सदस्यायों की ओर से भारत बांग्लादेश बॉर्डर स्थित मुड़ीखावा पोस्ट पर तैनात जवानों को तिलक लगाकर परंपरागत रूप से राखी बांधी गई और उनको मिठाई खिलायी।
क्लब अध्यक्षा पूजा अग्रवाल ने कहा कि हमारे जवान भाई सरहदों की रक्षा करने के लिए तैनात रहते है और हमलोगों की रक्षा करते है। हमलोग सुरक्षित रहे, इसलिए हमारे जवान भाई त्याहारों पर घर नहीं जा पाते है। यही कारण है कि हमलोगों ने ये छोटी सी मुहिम है शुरू की ही। रक्षा बंधन के उपलक्ष्य पर इनकी कलाई पर राखी बांध कर इनको ये बताए की इनकी देशभर की बहने इनके साथ है, इनके पास है। इस मौके पर क्लब सचिव सोनल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पृथा अग्रवाल सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.