बीजेपी का दावा-राहुल की यात्रा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, कांग्रेस बोली- एडिटेड वीडियो वायरल किया
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन है। इसी बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान खरगोन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं। बीजेपी नेताओं ने यह दावा किया है कि इस वीडियो को एमपी कांग्रेस के हैंडल से ट्वीट किया गया था। कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस ने वीडियो को फर्जी बताया है, इसके साथ ही बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया है। अमित मालवीय ने उस वीडियो को ट्वीट करके लिखा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए ऋचा चड्ढा के सार्वजनिक अपील के बाद खरगोन में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। एमपी कांग्रेस ने इस वीडियो पोस्ट किया और डिलीट कर दिया, जब गलत बातें सामने आई। यह कांग्रेस का सच है।
मालवीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से इसे ट्वीट किया गया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। वीडियो के अंत में कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं। हालांकि वन इंडिया को मध्य कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट पर ना ही कोई ऐसा वीडियो मिला और ना ही हम इस की सत्यता की पुष्टि करते हैं।
वहीं मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी (विष्णुदत्त) शर्मा ने वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया, ‘खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है। यह बार-बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है। इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगना चाहिए।’
लेकिन अब कांग्रेस की ओर से इस वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस के सीनियर लीडर और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘अत्यधिक सफल भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए भाजपा के डर्टी ट्रिक्स विभाग द्वारा एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है। हम तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की रणनीति के लिए तैयार हैं।
वहीं एमपी के कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत तोड़ो की जनक कुत्सित भाजपाई विचारधारा राहुल गांधी की बीजेपी यात्रा से घबराई…कूटरचित वीडियो का इस्तेमाल कर इसे बदनाम करने का कुप्रयास किया। बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे हीन हथकंडे हमारे अडिग उद्देश्यों को हिला नहीं पाएंगे।’
Comments are closed.