बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बागडोगरा के बुद्ध मंदिर से निकली रंगारंग शोभायात्रा, मंदिर समिति मना रही है अपनी 50वीं वर्षगांठ
सिलीगुड़ी। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर, बुद्ध भक्तों ने बागडोगरा के दारागांव के बुद्ध मंदिर से रंगारंग शोभायात्रा निकाली। इस दिन शोभायात्रा अपर बागडोगरा पानीघाटा मोड़ से सटे दारागांव के बुद्ध मंदिर से निकलती है। इस मंदिर का निर्माण 1973 में हुआ था और मंदिर समिति आज अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रही है। शोभायात्रा में सभी उम्र के बौद्धों ने भाग लिया। परंपरागत रूप से, बौद्धों को वाद्य यंत्रों के साथ पवित्र त्रिपिटक ले जाते हुए देखा जाता है। शोभायात्रा में शामिल लोग गौतम बुद्ध की मूर्ति को पालकी में लेकर जाते हैं। इस दिन के शोभायात्रा में लामाओं की उपस्थिति ध्यान देने योग्य रही। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बुद्ध मंदिर समिति के अध्यक्ष आकाश लामा ने सभी धर्मों और जातियों के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।
Comments are closed.