सिलीगुड़ी। कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस पर होती है। चोर उच्चकों और बदमाशों से नागरिकों की हिफाजत का जिम्मा भी पुलिस ही संभालती है। ऐसे में अगर पुलिसवाले ही चोरों का शिकार बन जाएं तो आप क्या कहेंगे। सिलीगुड़ी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो अब पुलिसवालों को भी अपना शिकार बना रहे हैं, वो भी उनके घरों में घुसकर। जी हां, इसकी मिसाल देखने को मिली है न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी नंबर 2 ग्राम पंचायत के लक्ष्मीजोत क्षेत्र, जहां ट्रैफिक पुलिस के सहायक के रूप में काम करने वाली एक महिला सिविक वालंटियर के घर में ही चोरी हो गयी है, वह भी दिनदहाड़े। इससे समझना मुश्किल नहीं है कि सिलीगुड़ी में चोरों के मन में पुलिस का थोड़ा भी खौफ नहीं है।
सिविक वालंटियर अपनी ड्यूटी पर गयी थी और जब वह शाम करीब चार बजे घर लौटी, तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर में प्रवेश करते ही घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। अलमारी का लॉक टूटा था। सिविक वालंटियर ने बताया कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ड्यूटी में गयी थी और उनके पति भी दिन में काम में गए थ। घर में कोई नहीं होने के कारण चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। सूचना मिलने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दिन में हुईचोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Comments are closed.