Home » पश्चिम बंगाल » बैकुंठपुर के जंगल में लगी भीषण आग

बैकुंठपुर के जंगल में लगी भीषण आग

जलपाईगुड़ी। राजगंज प्रखंड के गाजलडोबा क्षेत्र के बैकुंठपुर जंगल में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब यह पता चला की जंगल में भीषण आग लग गई है। यह आग कई जगहों पर लगी थी और जंगल के अलग-अलग इलाकों. . .

जलपाईगुड़ी। राजगंज प्रखंड के गाजलडोबा क्षेत्र के बैकुंठपुर जंगल में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब यह पता चला की जंगल में भीषण आग लग गई है। यह आग कई जगहों पर लगी थी और जंगल के अलग-अलग इलाकों में काफी तेजी से फैल रही थी। इस घटना से बैकुंठपुर संभाग के कई इलाकों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी। साथ ही साथ बैकुंठपुर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कई घंटों की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।वन विभाग के अधिकारीयों ने बताया कि जिस तेजी से आग फ़ैल रही थी, उससे आस पास के बस्तियों तक पहुंचने का खतरा था , हालाँकि अब आग पर काबू पा लिया गया है और चिंता की कोई बात नहीं है।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली