Home » मनोरंजन » बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट : सनी देओल की दहाड़ से थर्राई ‘धुरंधर’; पहले ही दिन ‘बॉर्डर 2’ ने बनाया रिकॉर्ड, कमाए इतने

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट : सनी देओल की दहाड़ से थर्राई ‘धुरंधर’; पहले ही दिन ‘बॉर्डर 2’ ने बनाया रिकॉर्ड, कमाए इतने

डेस्क। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस वॉर फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और गाने भी काफी ट्रेंड कर रहे. . .

डेस्क। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस वॉर फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया था और गाने भी काफी ट्रेंड कर रहे थे। अब जब फिल्म थिएटर्स में सज गई है तो पहले दिन दर्शकों ने भी इसे बेशुमार प्यार दिया। ‘धुरंधर’ की रिलीज के बाद से देखा जा रहा था कि इसके बाद रिलीज हुई कोई फिल्म इसके सामने नहीं टिक पा रही थी। मगर, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जानिए पहले दिन ‘बॉर्डर 2’ ने कैसा प्रदर्शन किया। साथ ही ‘धुरंधर’ और ‘हैप्पी पटेल’ का कैसा हाल रहा?

‘बॉर्डर 2’ ओपनिंग डे कलेक्शन

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इमोशंस से भरपूर वॉर फिल्म है। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे हैं। फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है
पहले दिन की कमाई के मामले में इसने ‘धुरंधर’ को धूल चटा दी है।
05 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये कमाए थे।
‘बॉर्डर 2’ ने बीते वर्ष की टॉप तीन में शामिल ‘सैयारा’ को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का बजट मीडिया रिपोर्ट्स में 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, इस हिसाब से इसका ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस शानदार है
बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ साल 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है।

‘बॉर्डर’ VS ‘बॉर्डर 2’

फिल्म ‘बॉर्डर’ (1997) ने पहले दिन 1.10 करोड़ रुपये कमाए थे। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसका टोटल नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 39.30 करोड़ रुपये था। ‘बॉर्डर 2’ दूसरे ही दिन ‘बॉर्डर’ के ऑल टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी। इस फिल्म को लगातार तीन दिन छुट्टी का फायदा मिलेगा। वीकएंड के बाद सोमवार को 26 जनवरी की छुट्टी का भी यह भरपूर लाभ उठा पाएगी।

‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस

फिल्म ‘धुरंधर’ जब से रिलीज हुई है, तब से बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज कर रही है। इसने अपने बाद रिलीज होने वाली किसी फिल्म को नहीं टिकने दिया, फिर चाहें वो ‘इक्कीस’, ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ हो या ‘हैप्पी पटेल’ व ‘राहु केतु’। प्रभास की ‘द राजा साब’ भी ‘धुरंधर’ की आंधी में उड़ गई। कल शुक्रवार को ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं। ‘बॉर्डर 2’ ने भले ही इसके पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। मगर, इस फिल्म की रिलीज के बाद भी ‘धुरंधर’ ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। कल शुक्रवार को 50वें दिन ‘धुरंधर’ ने 55 लाख रुपये कमाए थे। इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 831.05 करोड़ रुपये हो गया है।

‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’

आमिर खान प्रोडक्शंस की वीर दास अभिनीत और निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस’ 16 जनवरी को सिनमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘बॉर्डर 2’ की दस्तक के साथ ही लगता है इसने टिकट खिड़की से विदाई ले ली है। फिल्म ने गुरुवार को सातवें दिन 20 लाख रुपये कमाए थे। मगर, इसकी कल शुक्रवार आठवें दिन की कमाई के आंकड़े अब तक उपलब्ध नहीं हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम