उत्तर दिनाजपुर। उत्तर दिनाजपुर जिले में इस्लामपुर कॉलेज जंक्शन के पास टोटो और बोलेरो वाहन की आमने-सामने की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए। यह घटना रविवार की रात को घटित हुई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज करा रहे एक युवक ने बताया कि “उसका घर इस्लामपुर के शांतिनगर इलाके में है। वह इस्लामपुर के एक निजी स्कूल में कार्यरत है । काम से घर लौटते समय कॉलेज जंक्शन के पास क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी और टोटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई, मौके पर वाहन से चार लोग गिर गए। उनकी हालत गंभीर होने के कारण उनका इस्लामपुर महकमा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Post Views: 2