मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। बायकॉट ट्रेंड के बावजूद फिल्म की शानदार सफलता से मेकर्स भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। अपनी फिल्म की शानदार सफलता को लेकर अब आलिया भट्ट का रिएक्शन सामने आया है। आलिया ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बायकॉट ट्रेंड पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी अहमदाबाद गए थे। इस बीच फिल्म को लेकर नेगेटिव कमेंट्स पर आलिया ने भी जवाब दिया। आलिया ने कहा कि हमारे पास बस एक जिंदगी है और इसमें दो ऑप्शन हैं या तो पॉजिटिव.. या फिर नेगेटिव।
आलिया ने आगे कहा कि जब भी नेगेटिव सवाल किए जाते हैं, तो हमारी कोशिश खुद को डायवर्ट करने की रहती है। हम कोशिश करते हैं कि नेगेटिव से ज्यादा पॉजिटिव चीजों पर हमारा फोकस रहे। बताते चलें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। बायकॉट का फिल्म पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है और ये बात खुद आलिया भट्ट ने भी कही है। आलिया ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर जो आग लगाई वो होता नहीं। फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो एक हफ्ते में इसने 173.20 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर ली है।
लगातार पिट रही फिल्मों के बाद अब जाकर कहीं बॉलीवुड को हिट फिल्म नसीब हुई है। फिल्म की वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई जारी है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 10 साल लगे। ‘ब्रह्मास्त्र’ के शानदार प्रदर्शन के बाद अब ‘ब्रह्मास्त्र 2’ साल 2025 में रिलीज होगी।
Comments are closed.