उत्तर दिनाजपुर: बड़े भाई के हाथों छोटे भाई की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी थाने के पूर्व फतेहपुर गांव की है। खबर मिलते ही करणदिघी थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जाँच शुरू कर दी है । घटना के बाद से आरोपी फरार है। करणदिघी पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार करणदिघी थाने के पूर्व फतेहपुर गांव निवासी गुल मोहम्मद अपनी पत्नी से बात कर रहा था उसके छोटे भाई दिल मोहम्मद ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गयी। इसी दौरान घर के अंदर रखे धारदार हथियार से दिल मोहम्मद के गले में वार कर दिया गया। आघात लगते ही दिल मोहम्मद जमीन पर गिर पड़े। दिल मोहम्मद के दूसरे भाई खून से लथपथ हालत में उसे करणदीघी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही कर्णदीघी थाने की पुलिस पूर्व फतेहपुर गांव पहुंच गई. घटना के तुरंत बाद आरोपी गुल मोहम्मद गांव से फरार हो गया । पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।