मालदा। कालियाचक थाना क्षेत्र के सुजापुर अस्पताल क्षेत्र में एक बार फिर से भयावह सड़क दुर्घटना हुई है। अनियंत्रित ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई है। बुधवार रात करीब नौ बजे नेशनल रोड नंबर 34 पर यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और खबर मिलते ही कालियाचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल पुलिस अधिकारियों ने दोनों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पहुँचाने की व्यस्था की, लेकिन जांच के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 40 वर्षीय अब्दुल वहाब और 38 वर्षीय नईम शेख के रूप में हुई है। बुधवार की रात को मालदा जिले में काम खत्म कर दोनों व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल से कालियाचक के गायेशबाड़ी स्थित अपने घर जा रहे थे। अचानक सुजापुर अस्पताल जंक्शन पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार व् चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और मेडिकल कॉलेज पहुँचाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
Comments are closed.