Home » पश्चिम बंगाल » भाजपा नेता नान्टू पाल के खिलाफ सिलीगुड़ी में लगे पोस्टर, लिखा है ‘गद्दार को पार्टी में और नहीं’

भाजपा नेता नान्टू पाल के खिलाफ सिलीगुड़ी में लगे पोस्टर, लिखा है ‘गद्दार को पार्टी में और नहीं’

सिलीगुड़ी। भाजपा नेता नान्टू पाल के खिलाफ सिलीगुड़ी शहर में जगह-जगह पोस्टर देखने को मिल रहे है। शहर विभिन्न चौराहों पर लगे इन पोस्टरों पर लिखा है, ‘गद्दार नान्टू पाल और मंजूश्री पल को पार्टी में और नहीं, और नहीं।. . .

सिलीगुड़ी। भाजपा नेता नान्टू पाल के खिलाफ सिलीगुड़ी शहर में जगह-जगह पोस्टर देखने को मिल रहे है। शहर विभिन्न चौराहों पर लगे इन पोस्टरों पर लिखा है, ‘गद्दार नान्टू पाल और मंजूश्री पल को पार्टी में और नहीं, और नहीं। ऐसे पोस्टर दार्जिलिंग के हासमीचक, गुरुनानकचौक, महात्मा गांधी चौक सहित शहर विभिन्न जगहों पर पोस्टर लगे पाए गए।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले नान्टू पाल तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें और उनकी पत्नी मंजुश्री पाल को भाजपा के कार्यक्रमों में देखा गया था। इसी बीच अटकलें मिलीं कि वह तृणमूल में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। इसी को लेकर सिलीगुड़ी में नान्टू पाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए है।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान