Home » खेल » भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया की अपील, कुश्ती के खिलाड़ी जंतर-मंतर पहुंचें

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया की अपील, कुश्ती के खिलाड़ी जंतर-मंतर पहुंचें

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने देशभर से कुश्ती के खिलाड़ियों से जंतर मंतर पहुंचने की अपील की है। उन्होंने देशभऱ में सभी खिलाड़ी और कुश्ती प्रेमियों से निवेदन किया है कि कुश्ती को बचाने के लिए आज 10. . .

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने देशभर से कुश्ती के खिलाड़ियों से जंतर मंतर पहुंचने की अपील की है। उन्होंने देशभऱ में  सभी खिलाड़ी और कुश्ती प्रेमियों से निवेदन किया है कि कुश्ती को बचाने के लिए आज 10 बजे जंतर मंतर पर पहुंचे और खिलाड़ियों का समर्थन करें।
बता देंकि इससे पहले पहलवान विनेश फोगट ने भाजपा के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बुधवार को आरोप लगाया कि डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई वर्षों से महिला पहलवानों का यौन शोषण कर रहे हैं लेकिन भाजपा सांसद ने इन आरोपों को खारिज किया है।

Web Stories
 
जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए? ऑनलाइन जूते खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान