मोहाली। भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। मार्नश लाबुशेन और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं। स्टीव स्मिथ 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। यह शमी का दूसरा विकेट है। उन्होंने मिचेल मार्श (4 रन) को भी आउट किया। डेविड वॉर्नर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
पहला: (मिचेल मार्श- 4 रन): पहले ओवर की चौथी बॉल पर शमी ने स्लिप पर गिल के हाथों कैच कराया।
दूसरा: (डेविड वॉर्नर- 52 रन): 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने गिल के हाथों कैच कराया।
तीसरा : (स्टीव स्मिथ- 41 रन) : 22वें ओवर की तीसरी बॉल पर शमी ने बोल्ड कर दिया।
डेविड वॉर्नर की 49 बॉल में फिफ्टी
ओपनर डेविड वॉर्नर ने वनडे करियर की 29वीं फिफ्टी जमाई। उन्होंने 49 बॉलों पर अर्धशतक पूरा किया। वॉर्नर 53 बॉल पर 98.11 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
वॉर्नर-स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला
4 रन पर मिचेल मार्श का विकेट गंवाने के बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 106 बॉल पर 94 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को रवींद्र जडेजा ने वॉर्नर को आउट करके तोड़ा।
पावरप्ले- ऑस्ट्रेलिया की औसत शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत औसत रही। टीम ने शुरुआती 10 ओवर में एक विकेट पर 42 रन बनाए। भारतीय टीम को मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने ओपनर मिचेल मार्श को 4 रन पर आउट किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11…
भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इनिंग्स, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शट, सीन एबॉट और एडम जंपा।
Post Views: 1
Related
Discover more from Universe TV
Subscribe to get the latest posts sent to your email.