भारत की धरती पर 5वीं बार खेला जाएगा आईसीसी इवेंट का फाइनल मुकाबला, अब तक हुए 4 मैचों का हाल यहां जानिए
डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना निर्धारित तय हो चुका है। यह पहली बार है जब भारत में आईसीसी टूर्नामेंट का कोई फाइनल मैच अहमदाबाद में होगा। आईसीसी ने 5 अक्टूबर से शुरू होने वाली क्रिकेट की इस महा प्रतियोगिता का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत मेजबान है और अपनी धरती पर पांचवी बार किसी आईसीसी इवेंट का फाइनल मैच देखने जा रहा है।
विश्व कप 1987 – कोलकाता
अभी तक भारत में चार बार आईसीसी के फाइनल मुकाबले हो चुके हैं जिसमें पहला मैच वर्ल्ड कप 1987 का था, जो कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में हुआ था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था, जिसमें एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया था। आस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना पाई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2006 – मुंबई
इसके बाद अगला फाइनल मुकाबला देखने में लगभग 2 दशकों का इंतजार हुआ और मुंबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2006 का फाइनल मैच खेला गया। यह मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम था जहां वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मुकाबला 8 विकेट से जीतने में कामयाबी दर्ज की थी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 30.4 ओवर में 138 रनों पर ढेर हो गई थी और आस्ट्रेलिया ने रिवाइज टोटल को 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया था। 15 हजार रन बनाने वाले 41 बल्लेबाजों में में सिर्फ एक बल्लेबाज से औसत में मात खा गए
विश्व कप 2011 – मुंबई
इसके बाद भारत में सबसे चर्चित आईसीसी का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2011 के जरिए हुआ। भारत और श्रीलंका की टीम के बीच मैच हुआ, जहां भारतीय टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर अब दूसरी बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी के छक्के से जुड़ी यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा है।
टी20 विश्व कप 2016 – कोलकाता
कोलकाता के ईडन गार्डन में एक और आईसीसी का फाइनल मुकाबला हुआ था जो T20 वर्ल्ड कप 2016 के जरिए आया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें खेली थी। इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे, तो वेस्टइंडीज ने ये टारगेट 19.4 ओवर में 106 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।
Comments are closed.