Home » देश » भारत की MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण, मिनटों में तबाह करेगी दुश्मनों के जहाज

भारत की MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण, मिनटों में तबाह करेगी दुश्मनों के जहाज

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण को INS विशाखापतनम से अंजाम दिया गया और ये एक एंटी शिप मिसाइल है जो दुश्मनों के जहाज को मिनटों में. . .

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने मीडियम रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण को INS विशाखापतनम से अंजाम दिया गया और ये एक एंटी शिप मिसाइल है जो दुश्मनों के जहाज को मिनटों में तबाह कर देगा।
INS विशाखापट्टनम डेस्ट्रॉयर में 32 एंटी-एयर बराक मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं जिनकी रेंज 100 किलोमीटर है या बराक 8ER मिसाइलें भी तैनात हो सकती हैं, जिसकी रेंज 150 किलोमीटर है। इसमें 16 एंटी-शिप या लैंड अटैक ब्रह्मोस मिसाइलें लगाई जा सकती हैं, यानि इन दोनों मिसाइलों से लैस होने के बाद ये युद्धपोत समुद्री शैतान की तरह दुश्मन के जहाजों और विमानों पर मौत बनकर टूट पड़ेगा।
MRSAM को भारत के डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) और आईएआई की तरफ से साझा तौर पर विकसित किया गया है। इसका उत्पादन बीडीएल में किया गया है। यानी यह मिसाइल पूरी तरह भारत में ही बनी है।

Web Stories
 
सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज