नई दिल्ली। भारत में हर साल डेंगू न जानें कितनों की जान लेता है। हर बार कि तरह इस साल भी डेंगू के मामले भारत के कई अलग-अलग इलाकों में देखे जा रहे हैं। इसी बीच एक राहत की खबर आई है, भारत में में बहुत ही जल्द डेंगू की वैक्सीन तैयार हो सकती है। देश की जानी मानी वैक्सीन निर्माता कंपनी द इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (IIL) इसे बनाने जा रही है और उसे भारत सरकार की तरफ से हरी झंडी भी मिल गई है। बहुत ही जल्द आईआईएल इस टीके के पहले फेज का ट्रायल करने जा रही है। वैसे तो सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए लगातार कदम उठा रही है, क्षेत्रों को मच्छर रहित बनाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन फिर भी डेंगू के मामलों पर पूरी तरह से कंट्रोल पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है और ऐसे में भारत को डेंगू के लिए वैक्सीन मिलना किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
अमेरिका के साथ मिलकर बन रही वैक्सीन
खबरों की मानें तो भारत डेंगू की यह वैक्सीन अमेरिका के सहयोग से बना रहा है। आईआईएल के प्रबंध निदेशक डॉ. आनांद कुमार ने कहा कि आईआईएल को वायरस अमेरिका की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) ने मुहैया कराया है, जिसकी मदद से वैक्सीन तैयार की जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि ट्रायल के लिए केंद्रों की पहचान कर ली गई है और अब जल्द ही ट्रायल को शुरू कर दिया जाएगा।
अगले दो साल के भीतर उपलब्ध होगी वैक्सीन
आगे कंपनी के प्रबंधक निदेशक डॉक्टर आनंद कुमार ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि अगले दो साल के भीतर भारत को डेंगू की वैक्सीन मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि हमने एनीमल टेस्ट पूरी कर लिए हैं और अब हमें ह्यूमन ट्रायल की अनुमति भी मिल गई है।
Comments are closed.