भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला : दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा दोनों देशों के बीच वर्ल्ड कप मैच
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला अक्सर चर्चे में रहती है। फैंस को भी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के बाद जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे मुकाबला देखने को मिल सकता है।
2016 के बाद पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आ सकती है
दरअसल भारत और पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में आमने सामने होंगी। बता दें साल 2016 के बाद पाकिस्तानी टीम भारत दौरे पर आ सकती है। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है। बता दें इस साल ही ICC ODI World Cup का आयोजन भारत में ही होने वाला है। इस मुकाबले में दुनिया की कई बेहतरीन टीमें हिस्सा लेंगी। दरअसल यह मुकाबला अक्टूबर- नवंबर में आयोजित होने वाले है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, वनडे विश्व कप का आयोजन इस साल 5 अक्टूबर से होगा। बता दें इस टूर्नामेंट के लिए 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, जिनमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु और धर्मशाला के नाम शामिल हैं।
वहीं एक मिडिया रिपोर्ट की मानें तो टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में भारत ने धीमी पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए टीम मैनेजमेंट ने यह अनुरोध किया था कि जब भी शेड्यूल तैयार किया जाए तो टीम इंडिया का सामना धीमी पिचों पर टॉप टीमों के साथ होना चाहिए।
वहीं सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान अपने ज्यादातर मुकाबले चेन्नई और बेंगलुरु में ही खेल सकता है। हालांकि वहीं तीसरा वेन्यू कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम भी हो सकता है जिसपर अभी विचार विमर्श किए जा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम भी अपने ज्यादतर मुकाबले कोलकाता और गुवाहाटी में ही खेल सकती है। यह फैसला फैंस को ध्यान में रखकर किया जा सकता है। दरअसल बांग्लादेश फैंस की यात्रा दूरी को देखकर इस फैसले को लिया जा सकता है।
Comments are closed.