भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस में मिले 105 अज्ञात बैग, खोलकर देखा तो सब रह गए हैरान!
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही इंटरनैशनल मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन में एक गंभीर मामला सामने आया है। दो देशों के बीच चलने वाली इस ट्रेन में लाखों रुपये के मोबाइल फोन, साड़ियां, परफ्यूम और इंग्लिश शराब जैसी चीजों से भरे 105 बैग मिले हैं। बीएसएफ ने बताया कि इन बैगों में से करीब 17 लाख रुपये के सामान से भरे 7 बैगों की जिम्मेदारी कोलकाता के रहने वाले अख्तर खान और अब्दुल हलीम ने ली। जो इस ट्रेन में सवार थे। इन दोनों को पकड़ लिया गया। लेकिन 105 बैगों की जिम्मेदारी किसी भी यात्री ने नहीं ली। तमाम यात्रियों ने बीएसएफ से कहा कि यह बैग उनके नहीं है, यानी अज्ञात हैं।
इतने अज्ञात बैग इंटरनेशनल ट्रेन में कैसे आए?
ऐसे में सूत्रों का कहना है कि अगर इतनी बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय ट्रेन में अज्ञात बैगों को भर दिया गया तो इसे किस एजेंसी की चूक या लापरवाही मानी जाए? आखिर इन बैगों के बारे में कोलकाता से ट्रेन चलने से पहले कस्टम और आरपीएफ को क्यों पता नहीं लगा। मामले की जांच की जा रही है। जांच यह भी की जा रही है कि क्या दो देशों के बीच चलने वाली इस ट्रेन को कुछ लोग स्मगलिंग के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं?
बीएसएफ और आरपीएफ की जांच में हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार, कोलकाता से ढाका के लिए रवाना होने से पहले ट्रेन में सवार होने वाले तमाम यात्रियों और इनके बैगों की आरपीएफ, कस्टम, इमिग्रेशन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने जांच भी की थी। बावजूद इसके ट्रेन में यह अज्ञात बैग कैसे चढ़ गए, किसी को नहीं पता। मामले का खुलासा साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ और आरपीएफ द्वारा ट्रेन की की गई संयुक्त जांच से हुआ। जिसमें बीएसएफ ने अपने डॉग स्क्वॉड के साथ इस ट्रेन को 20 सितंबर की सुबह कोलकाता से ढाका के लिए रवाना होने के दौरान भारतीय सीमा में पड़ने वाले अंतिम रेलवे स्टेशन गेदे में जांच के लिए रोका। इस बीच बीएसएफ को ट्रेन में तमाम तरह की जांच करनी होती है।
दो हिस्सों में बंटी कुशीनगर एक्सप्रेस, सो रहे यात्रियों में मचा हड़कंप, 4 घंटे थमा रहा कानपुर-झांसी रेलवे रूट
अज्ञात बैग में क्या-क्या मिला?
जांच करने के दौरान बीएसएफ का डॉग स्क्वॉड ट्रेन में रखे कुछ बैग को सूंघकर तेज-तेज भौंकने लगा। बीएसएफ को लगा कि इन बैगों में आरडीएक्स जैसा कोई एक्सप्लोसिव है। तुरंत ट्रेन को कब्जे में लेकर इसकी पूरी जांच करना शुरू किया गया। ख्याल आया कि क्या इन बैगों में भरकर एक्सप्लोसिव बांग्लादेश ले जाया जा रहा है। क्या वहां बम धमाका करने की कोई योजना है या फिर गोला-बारूद वहां पहुंचाया जा रहा है। इन तमाम शंकाओं को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते से बैग खुलवाए गए। एक के बाद एक-एक बैग खोले गए। सभी में मोबाइल फोन, चार्जर, साड़ियां, शूट, परफ्यूम और इंग्लिश शराब जैसा सामान भरा था।
Comments are closed.