कूचबिहार। भारत-बांग्लादेश सीमा पर मध्य बालाभूत में कालजानी नदी के रास्ते मवेशियों की तस्करी के दौरान बीएसएफ की 62वीं बटालियन की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना तूफानगंज-1 ब्लॉक मध्य बालाभुत क्षेत्र में शनिवार तड़के हुई।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम सइदुल इस्लाम उम्र 45 वर्ष है। वह असम के धुबरी जिले का रहने वाला है। यह भी बताया जा रहा है कि तस्करी से पहले कुल तीन गायें बरामद की गई। घायल को लहूलुहान हालत में बीएसएफ के जवान तूफानगंज महकमा अस्पताल लाए। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे कूचबिहार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Comments are closed.