Home » पश्चिम बंगाल » भारत-बांग्लादेश सीमा पर 159 नम्बर बटालियन के जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत

भारत-बांग्लादेश सीमा पर 159 नम्बर बटालियन के जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत

मालदा। मालदा के बामनगोला थाना अंतरगर्त भारत-बांग्लादेश सीमांत में 159 नम्बर बटालियन के बीएसएफ के जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसे शव को पंजाब स्थित आवास में भेजने की व्यवस्था की जा‌ रही है। मृतक जवान का. . .

मालदा। मालदा के बामनगोला थाना अंतरगर्त भारत-बांग्लादेश सीमांत में 159 नम्बर बटालियन के बीएसएफ के जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसे शव को पंजाब स्थित आवास में भेजने की व्यवस्था की जा‌ रही है। मृतक जवान का नाम विवेक तिवारी (35) था। सोमवार को हुई इस घटना को लेकर मंगलवार से बामनगोला थाना इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। बीएसएफ के अधिकारियों ने मौत की वजह स्पष्ट नहीं की है।
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 159 बटालियन के बामनगोला ब्लॉक के खूटादह कैम्प के पास भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके में हाड़िया नदी से बीएसएफ के जवान का शव बरामद किया गया। खबर पाकर बामनगोला थाना की पुलिस घटनास्थल पर‌ पहुंची और शव को मालदा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले बांग्लादेश के पशु तस्करों की गतिविधियां हबीबपुर और बामनगोला में बढ़ गई थीं। पिछले शुक्रवार को उस इलाके के हरिपुर में 159 बटालियन के जवानों की गोली से एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई थी। ठीक उसके बाद वाले दिन यानि सोमवार को बामनगोला ब्लॉक के खूटादह कैम्प के भारत-बांग्लादेश सीमांत नदी से एक बीएसएफ के जवान का शव बरामद किया गया।
पुलिस और बीएसएफ का प्राथमिक अनुमान है कि कुछ दिन पहले बांग्लादेश के तस्कर चोरी-छिपे तस्करी के दौरान बीएसएफ के जवानों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिये। इसके बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में एक बांग्लादेशी तस्कर की मौत हो गई थी।
बीएसएफ का अनुमान है कि सीमावर्ती इलाके में तस्करों को मवेशियों की तस्करी में बाधा देने पर उस जवान की हत्या कर उसे नदी में फेंक दिया गया। इसके बटालियन में शोक व्याप्त है। पोस्टमार्टम के बाद मृत जवान का शव कैम्प में लाया गया जहां उसे श्रद्धांजलि देने के बाद ताबूत में बंद कर उसके शव उसके घर पंजाब के लिए रवाना किया गया।

Web Stories
 
घर के प्रमुख द्वार पर ये चीजें लगाने से नकारात्मक शक्तियों से मिलेगा छुटकारा Margashirsha Amavasya 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से जीवन में आएगी खुशहाली बार-बार लगती है भूख? हो सकती हैं ये परेशानियां सर्दियों में खजूर खाने के ये फायदे जानेंगे तो चौंक जाएंगे रात में तलवों में तेल लगाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे