अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार जिला स्थित कुमारग्राम ब्लॉक के भारत-भूटान सीमा के धूमपाड़ा घाट इलाके से बुधवार रात एक भालू बरामद किया गया। बुधवार शाम इलाके के निवासी ने भालू को देखा और न्यूलैंड बिट आफिस स्थित वन दफ्तर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद मौके पर वनकर्मी पहुंचे और भालू को पिंजरे में बंद कर अपने साथ ले गए।
वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भालू को जंगल में छोड़ दिया जायेगा। इधर सीमा पर भालू की उपस्थिति से लोग दहशत में हैं। इस क्षेत्र में पहली बार भालू बरामद होने से लोग आतंकित हैं। लोगों को डर सता रहा है कि इस इलाके में और भी भालू हो सकते है
Comments are closed.