Home » लेटेस्ट » भारत सरकार की कंपनी में पीओ की वैकेंसी, ₹88000 से ज्यादा शुरुआती सैलरी, देखें योग्यता

भारत सरकार की कंपनी में पीओ की वैकेंसी, ₹88000 से ज्यादा शुरुआती सैलरी, देखें योग्यता

नई दिल्ली। पीओ का पद और सैलरी दोनों ही शानदार होती है। अगर आप भी प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की नौकरी पाना चाहते हैं, तो बैंक पीओ के अलावा सरकारी कंपनी में भी यह नौकरी ले सकते हैं। जी हां, पब्लिक. . .

नई दिल्ली। पीओ का पद और सैलरी दोनों ही शानदार होती है। अगर आप भी प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की नौकरी पाना चाहते हैं, तो बैंक पीओ के अलावा सरकारी कंपनी में भी यह नौकरी ले सकते हैं। जी हां, पब्लिक सेक्टर कंपनी ईसीजीसी लिमिटेड (ECGC) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए कंपनी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 नवंबर से चालू कर दिए हैं। जो लास्ट डेट 2 दिसंबर 2025 तक चलेंगे। ईसीजीसी इस भर्ती अभियान के जरिए 40 रिक्तियों को भरेगी। ऐसे में अगर आप पहले से बैंक पीओ सरकारी नौकरी के लिए पढ़ाई कर रहे हैं, तो इस भर्ती में भी जरूर आवेदन करें।

ECGC PO Bharti 2025 : जरूरी जानकारी

कंपनीईसीजीसी लिमिटेड
पद का नामप्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)
पदों की संख्या30
ऑफिशियल वेबसाइटwww.ecgc.in
आवेदन शुरू होने की तारीख11 नवंबर 2025
आवेदन करने की आखिरी तारीख2 दिसंबर 2025
योग्यताग्रेजुएट
आयुसीमा21 से 30 वर्ष।
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और इंटरव्यू
सैलरी88,635- 1,69,025 रुपये तक प्रति माह सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य तरह के वेतन भत्ते भी मिलेंगे।
भर्ती का नोटिफिकेशन
​ECGC PO Recruitment 2025 Notification PDF
आवेदन करने का लिंकECGC PO Vacancy 2025 Apply Online

पीओ बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए?

पीओ (जनरलिस्ट) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं स्पेशलिस्ट/राजभाषा/हिन्दी के लिए मास्टर्स डिग्री हिन्दी में या हिन्दी ट्रांसलेशन इंग्लिश कोर सब्जेक्ट के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तक होनी चाहिए। यानी उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 नवंबर 1995 से पहले और 1 नवंबर 2004 के बाद की नहीं होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट मिलेगी।

आवेदन कैसे करें?

@ एप्लिकेशन प्रोसेस स्टार्स करने के लिए सबसे पहले ईसीजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
@यहां संबंधित भर्ती के सेक्शन में ECGC PO Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
@पहले बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
@फिर लॉगइन करें और मांगी गई स्टेप बाय स्टेप सभी जानकारी भर दें।
@फोटोग्राफ 4.5cm x 3.5 cm के साइज में सिग्नेचर और लेफ्ट थंब इंप्रेशन भी अपलोड करें।
@आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
@इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी ईसीजीसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Web Stories
 
बूट्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान ज्यादा चीनी खाने के 7 बड़े नुकसान सर्दी और खांसी से राहत दिलाएंगे ये हर्बल काढ़ा तुलसी के सूखने पर जरूर करें ये काम हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये फूड्स