Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

भारत vs इंग्लैंड महिला वर्ल्ड कप : इंग्लैंड के 4 विकेट गिरे, फिर भी करारी हार की तरफ टीम इंडिया

- Sponsored -

- Sponsored -


माउंट मॉन्गानुई। आज महिला वनडे विश्व कप में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 135 रन का लक्ष्य रखा है। महिला वर्ल्ड कप के 15वें मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने 135 रन का टारगेट रखा है। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 28 ओवर तक 4 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं। सोफिया डंकली और कप्तान हीथर नाइट क्रीज पर मौजूद हैं। 102 रन के कुल स्कोर पर इंग्लैंड की टीम को चौथा झटका लगा। राजेश्वरी गायकवाड़ ने एमी जोन्स को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया। हरमनप्रीत ने हवा में शानदार कैच लपका। एमी 28 गेंदों पर 10 रन बना सकीं। 25 ओवर के बाद इंग्लैंड ने चार विकेट गंवाकर 104 रन बना लिए हैं। फिलहाल सोफिया डंक्ले शून्य और हीदर नाइट 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं।
मैच में इंग्लैंड की स्पिनर शार्लेट डीन ने शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इस बार न्यूजीलैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का यह चौथा मुकाबला है। टीम इंडिया ने इससे पहले खेले गए तीन में से दो मैच जीते, जबकि एक मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला हारा है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को शिकस्त दी है।
झूलन ने रचा इतिहास
पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी ने इतिहास रच दिया है। झूलन वनडे में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी है। उन्होंने इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमोंट (1) को LBW आउट कर ये उपलब्धि हासिल की। ब्यूमोंट के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया। अंपायर ने टैमी को नॉट-आउट दिया था, लेकिन भारतीय कप्तान मिताली राज ने रिव्यू लिया, रीप्ले में नजर आया कि गेंद ऑफ स्टंप पर लग रही थी।
इसके बाद तीसरे विकेट के लिए नाइट और नताली साइवर ने 84 गेंदों पर 65 रन जोड़कर इंग्लैंड को मैच में वापस ला खड़ा किया। इस पार्टनरशिप को पूजा वस्त्राकर ने नताली (45) को आउट कर तोड़ा। राजेश्वरी गायकवाड़ ने एमी जोन्स (10) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका पहुंचाया। मिडऑन पर हरमनप्रीत कौर ने एमी का बेहतरीन कैच पकड़ा।
मेघना ने लिया था पहला विकेट
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मेघना सिंह ने डेनिएल व्याट का विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई। स्नेह राणा ने पहली स्लीप में शानदार डाइव लगाकर व्याट का कैच पकड़ा।
भारतीय टीम ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 135 रन ही बना सकी और 36.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना (35) टॉप स्कोरर रही, जबकि ऋचा घोष ने 33 रन बनाए। ENG की ओर से चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
ऋचा और झूलन ने पार कराया 100 का स्कोर
भारत का 7वां विकेट पूजा वस्त्राकर के रूप में गिरा। पूजा 9 गेंदों में 6 रन बनाकर चार्लोट डीन की गेंद पर LBW आउट हुई। इसके बाद ऋचा घोष और झूलन गोस्वामी ने 8वें विकेट के लिए 52 गेंदों पर 37 रन जोड़े। 34 ओवर में झूलन ने हल्के हाथों से मिडविकेट की दिशा में शॉट खेला और नोन-स्ट्राइकर एंड पर खड़ी ऋचा रन के लिए दौड़ पड़ी। झूलन के मना करने के बाद वह वापस क्रीज पर पहुंचने के लिए भागी, लेकिन नताली साइवर की डायरेक्ट हिट के कारण अपना विकेट गंवा बैठी। वह 56 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हुई।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.