हैमिल्टन। आईसीसी महिला विश्व कप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला है। हैमिल्टन के सेडन पार्क में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रन की दरकार है। भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने सर्वाधिक 50 रन बनाए तो वहीं शेफाली वर्मा ने 42 रनों का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से ऋतु मोनी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके। भारत ने महिला विश्व कप के 22वें मैच में बांग्लादेश को 230 रन का टारगेट दिया है। जिसके जवाब में बांग्लादेश ने 19 ओवर तक 5 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं। सलमा खातून और लता मंडल क्रीज पर मौजूद हैं।
बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई
टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और छठे ओवर में शर्मिन अख्तर 5 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर आउट हुई। शर्मिन का कैच पहली स्लिप में स्नेह राणा ने पकड़ा। भारत को दूसरी सफलता पूजा वस्त्रकर ने फरगना होक (0) को LBW आउट कर दिलाई। ये विकेट टीम इंडिया को रिव्यू पर मिला। दरअसल, अंपायर ने फरगना को नॉट-आउट दियाा था, जिसके बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने DRS की मांग की। रीप्ले में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप को हिट कर रही थी। बांग्लादेश का तीसरा विकेट 28 के स्कोर पर गिरा। कप्तान निगार सुल्ताना 11 गेंदों में 3 रन स्नेह राणा की गेंद पर आउट हुई। उनका कैच मिड ऑन पर हरमनप्रीत कौर ने पकड़ा।
ओपनर मुर्शिदा खातून 54 गेंदों में 19 रन बनाकर पूनम यादव की गेंद पर आउट हुई। मुर्शिदा का कैच भी हरमन ने पकड़ा। अगले ही ओवर में स्नेह राणा ने रुमाना अहमद (2) को आउट कर भारत को 5वीं सफलता दिलाई। रुमाना का कैच शॉर्ट लेग पर यास्तिका भाटिया ने पकड़ा।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 229 रन बनाए। यास्तिका भाटिया (50) टॉप स्कोरर रही, जबकि शेफाली वर्मा ने 42 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रितु मोनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 2 विकेट नाहिदा अख्तर के खाते में आए।
पूजा और स्नेह की दमदार पार्टनरशिप
7वें विकेट के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर ने 38 गेंदों पर 48 रन जोड़कर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। आखिर के ओवरों में दोनों खिलाड़ियों ने मैदान के हर कोने में जोरदार शॉट्स लगाए। स्नेह 23 गेंदों पर 27 रन बनाकर जहांआरा आलम की गेंद पर आउट हुई। वहीं, पूजा ने 33 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए।
50 बनाकर आउट हुई यास्तिका
बाएं हाथ की बल्लेबाज यास्तिका भाटिया 50 रन बनाकर आउट हुई। आउट होने से पहले उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। यास्तिका का विकेट रितु मोनी के खाते में आया और उनका कैच शॉर्ट फाइन पर नाहिदा अख्तर ने पकड़ा।
हरमन भी नहीं खेल सकी बड़ी पारी
भारत का चौथा विकेट उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर के रूप में गिरा। हरमन 33 गेंदों पर 14 रन बनाकर रन आउट हुई। 73 पर 3 विकेट खोने के बाद टीम इंडिया को हरमनप्रीत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने फैंस को निराश किया।
हरमन के विकेट के बाद 5वें विकेट के लिए ऋचा घोष और यास्तिक भाटिया ने 69 गेंदों पर 54 रन जोड़कर भारतीय पारी संभाला। बढ़िया लय में नजर आ रही ऋचा 36 गेंदों में 26 रन बनाकर नाहिदा अख्तर की गेंद पर विकेट की पीछे निगार सुल्ताना को अपना कैच दे बैठी।
5 गेंदों में टीम इंडिया ने गंवाए 3 विकेट
टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 90 गेंदों पर 74 रन जोड़े। मैच में 17 रन बनाते ही भारतीय स्टार ओपनर मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने 5,000 रन भी पूरे कर लिए। स्मृति और शेफाली की जोड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी और बांग्लादेश के ऊपर दबाव बढ़ता जा रहा था, तभी BAN ने जोरदार वापसी करते हुए 5 गेंदों के अंदर भारत के तीन विकेट लेकर अचानक से मैच की तस्वीर को बदल दिया।
Comments are closed.