अलीपुरद्वार। लगातार हो रही बारिश से अलीपुरद्वार जिले की कालजनी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण रेड सिग्नल जारी कर दिया गया हैं। बताते चले पिछले 24 घंटों में अलीपुरद्वार में 102.40 मिमी बारिश हुई। अलीपुरद्वार शहर में 5,8,15,20 नम्बर वार्ड, द्वीपसमूह समेत कई इलाके जलमग्न हो गया हैं।
अलीपुरद्वार के विद्यासागरपल्ली में लोगों के कमर तक पानी के बीच आवागमन करना पद रहा है। यहाँ तक की पानी का स्तर बढ़ने से नौका का उपयोग किया जा रहा हैं। शनिवार की सुबह महकमा शासक व अलीपुरद्वार नगर पालिका के अध्यक्ष प्रशेनजीत कर ने अलीपुरद्वार के जलमग्न क्षेत्रों का भ्रमण किया।
आपको बता दें कि कालचीनी ब्लॉक के अंतर्गत संताली नाकाडाला इलाके में कालजानी नदी बहती है । साल भर यह नदी पानी के अभाव के संकीर्ण अवस्था में होती है पर भारी बारिश के कारण इन दिनों यह नदी पूरे उफान पर है। नदी के आस-पास एक के बाद एक खेत नदी में समा रहे है। स्थानीय लोगों को डर है कि अगर बारिश जारी रही तो नदी काफी तबाही मचा सकती है।