Home » पश्चिम बंगाल » भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त , बालासन ब्रिज के पिलर में दरार , यातायात पर लगी पाबंदी

भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त , बालासन ब्रिज के पिलर में दरार , यातायात पर लगी पाबंदी

सिलीगुड़ी : भारी बारिश के कारण माटीगाड़ा के बालासन ब्रिज के एक खंभे में दरार आने से आस पास के लोग दहशत में हैं। ब्रिज के एक पिलर में दरार आने के बाद प्रशासन ने फिलहाल इस ब्रिज पर यातायात. . .

सिलीगुड़ी : भारी बारिश के कारण माटीगाड़ा के बालासन ब्रिज के एक खंभे में दरार आने से आस पास के लोग दहशत में हैं। ब्रिज के एक पिलर में दरार आने के बाद प्रशासन ने फिलहाल इस ब्रिज पर  यातायात रोक दिया है । बताया जाता है पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश के कारण नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है।  इस बीच शहर के माटीगाड़ा के बालासन ब्रिज के एक खंभे में दरार आ गई।  आज सुबह स्थानीय लोगों ने यह देखते ही प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस – प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया।  हालात को देखते हुए  प्रशासन ने फिलहाल बालासन पुल पर यातायात रोक दिया है। सभी वाहनों को नौकाघाट से आवाजाही की अनुमति दी गयी है।  जिला प्रशासन पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है। पूरे मामले की जांच होने तक पुल पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Web Stories
 
सूखे और फटे होंठों को कैसे ठीक करें? विवाह पंचमी पर इस स्त्रोत का पाठ करने से संवर जाएगा जीवन दूध के साथ घी का सेवन करने से दूर रहती हैं ये परेशानियां टेस्टोस्टेरोन थेरेपी से क्या होता है? लंबे समय तक टिकेगी लिपस्टिक, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स