Home » क्राइम » भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, किराए पर घर लेकर चलता था अवैध कारोबार

भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार, किराए पर घर लेकर चलता था अवैध कारोबार

कोलकाता। रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद सालानपुर थाना क्षेत्र के अल्लादी डोमधो इलाके में एक घर से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की देशी और विदेशी शराब की बोतलें. पुलिस ने चंदनदास (25). . .

कोलकाता। रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद सालानपुर थाना क्षेत्र के अल्लादी डोमधो इलाके में एक घर से छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की देशी और विदेशी शराब की बोतलें. पुलिस ने चंदनदास (25) नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.आरोपी युवक का घर झारखंड के मेहिजाम इलाके में है
.बताया जा रहा है कि युवक उस घर को किराए पर लेता था और अवैध कारोबार चलाता था. आरोपी युवक घर से शराब इकट्ठा कर विदेशों में तस्करी करता था. लेकिन पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ शुरू कर दी है. रूपनारायणपुर चौकी की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है. आरोपी चंदनदास को कोर्ट ले जाया गया गुरुवार की सुबह आसनसोल अदालत में पेश गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है!

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान