अलीपुरद्वार : जयगांव पुलिस ने भारत-भूटान सीमा के जयगांव इलाके से एक व्यक्ति को भारी मात्रा में नशीले टेबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी की पहचान राजेश सरकार (28) के रूप में हुई है। वह जयगांव के सुभाषपल्ली इलाका का निवासी है. जयगांव थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात जयगांव के बोउबाजार इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया । पुलिस ने उसके पास से एक काले बैग में 157 पत्ते नशीले टेबलेट्स बरामद किया । आरोपी को शनिवार को अलीपुरद्वार कोर्ट भेजा जाएगा।
Post Views: 0