Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

भालुओं ने गांव में मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत, नींद की गोलियां दागकर किया गया काबू 

- Sponsored -

- Sponsored -


अलीपुरद्वार। अभी तक डुआर्स इलाके में हाथियों के गांवों में घुसकर तोड़फोड़ और उत्पात मचाने की खबरे आतीं थी, लेकिन अब भालुओं ने भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। कालचीनी प्रखंड के दक्षिण लताबाड़ी गांव में उस समय दहशत फ़ैल गयी जब दो भालुओं को देखा गया। भालुओं को देख लोगों में भारी अफरा तफरी देखी गयी। गांव में घुसकर दो जंगली भालुओं ने जमकर उत्पात मचाया। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग ने दोनों भालुओं को अपने काबू में किया। दक्षिण लताबाड़ी इलाके में इस घटना  को लेकर लोगों में भारी अफरा तफरी देखी गयी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कल रात करीब दो बजे दो भालू गांव में घुस गए और इलाके के रहनेवाले उमेश ठाकुर द्वारा पाले गए सूअरों को घसीटकर ले गए। शुक्रवार की सुबह दक्षिण लताबाड़ी बक्सा बाघ परियोजना के वनकर्मी व अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया। खबर मिलते ही कालचीनी थाने की पुलिस भी गांव पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि भालू झाड़ियों में छिपे हुए थे, बाद में वन विभाग ने नींद की गोलियां दागकर एक बड़े भालू को काबू किया। इसके  बाद ग्रामीणों की मदद से वन कर्मियों ने छोटे भालू को पकड़। वन कर्मी दोनों भालुओं को अपने साथ राजाभातखावा जंगल ले गए है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.