मालदा। स्थानीय लोगों पर एक व्यक्ति के चोर होने के संदेह में सामूहिक पिटाई करने आरोप लगाया है। यह हैरान कर देने वाली घटना मालदा जिले के बामन गोला थाने की बेटी दिघी इलाके की है। घायल व्यक्ति का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय व पुलिस सूत्रों के अनुसार बामन गोला थाना के तेनापीर क्षेत्र में हर साल की तरह भी बाउल गीत मेला लगा हुआ है। उस बाउल गीत को सुनने के लिए कन्या दिघी निवासी गणेश सरन (42) गया था। गाना सुनने के दौरान गहरी रात हो जाने के कारण वहां वह एक दुकान के पास सो गया।
बाद में रात में स्थानीय लोगों ने चोर समझ कर उसेलाठी से पीट डाला। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पहले इलाज के लिए बुलबुलचंदी आरएन रॉय ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर शख्स को रात में मालदा मेडिकल कॉलेज व् अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालदा मेडिकल अस्पताल में घायल का फिलहाल इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर बामनगोला थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है। मगर इस घटना ने एक बार फिर से भीड़ की क्रूरता को उजागर कर दिया है , सवाल उठता है कि आखिर लोग कानून को हाथ में क्यों ले रहे है , क्या अपराधी को सजा देना उनका काम है ?
Comments are closed.