सिलीगुड़ी। भीषण अगलगी की एक घटना में टीन का घर जलकर राख हो गया। यह घटना शुक्रवार की रात सिलीगुड़ी महानगर पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी 2 ग्राम पंचायत के जोरपाकुरी इलाके में हुई। पल भर में घर का सारा सामान जल गया। सूचना मिलने के बाद फूलबाड़ी से दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों के प्रयास से आखिरकार आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नहीं चला है। उस घर के एक सदस्य ने बताया कि उस वक्त घर में कोई नहीं था।शाम को घर में खाना नहीं बना था। यहां तक कि इस घर में बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। हालांकि पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
Post Views: 0