Home » देश » भूकंप से भारत के इस राज्य में कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत का माहौल

भूकंप से भारत के इस राज्य में कांपी धरती, महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत का माहौल

नई दिल्ली । भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और पड़ोसी देश चीन में भूकंप के हल्के से मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए हैं। दहशत के चलते लोग घर छोड़कर सड़क पर आ गए। रातभर डर के साये. . .

नई दिल्ली । भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और पड़ोसी देश चीन में भूकंप के हल्के से मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए हैं। दहशत के चलते लोग घर छोड़कर सड़क पर आ गए। रातभर डर के साये में रहे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इन दोनों घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि लेह में 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जबकि चीन के झिंजियांग क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। लद्दाख के लेह में रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इस भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि लेह में इसके पहले 21 अक्टूबर 2025 को भी दोपहर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 90 किलोमीटर की गहराई पर था।

चीन में 4.4 तीव्रता का झटका


चीन के झिंजियांग क्षेत्र में सोमवार को आधी रात भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता लेह से अधिक थी। चीन के झिंजियांग में रात 1 बजकर 26 मिनट पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप केवल 10 किमी की उथली गहराई पर आया था। आमतौर पर सतह के करीब आने वाले भूकंप अधिक खतरनाक माने जाते हैं, क्योंकि उनकी ऊर्जा जमीन की सतह पर अधिक प्रभाव डालती है।

Web Stories
 
सर्दियों में बीकानेर में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें Vitamin-B12 की पूर्ति करेंगे ये नेचुरल सुपरफूड्स देसी गर्ल की इन अदाओं पर फिदा हो जाएंगे आप नाश्ते में खाएं ये हेल्दी पराठे, दिनभर रहेंगे एक्टिव घर पर ऐसे बनाएं बाजार जैसा गाजर का हलवा, जानें रेसिपी