मालदा। पंचायत चुनाव की पूर्व तृणमूल कांग्रेस में बड़ी दरार देखने को मिली है। सत्तारूढ़ दल में सेंध लगाते हुए लगभग 200 तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घासफूल छोड़ दिया है।
उनका कहना है कि तृणमूल के भ्रष्टाचार और दमन से तंग आ चुके हैं और राज्य के विकास के लिए सीपीआईएम की जरूरत है। इसलिए हरिश्चंद्रपुर 2 ब्लॉक के भालुका ग्राम पंचायत के जगन्नाथपुर बूथ संख्या 120 पर बुधवार की रात यह दल-बदल कार्यक्रम कार्यकर्ता सभा में आयोजित हुई। दावा किया गया है कि वामपंथी नेताओं शेख खलील और अरज़ौल हक का हाथ थामे तृणमूल के करीब 200 कार्यकर्ता माकपा में शामिल हुए हैं।
Post Views: 1