Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

भ्रष्टाचार तथा महिला हिंसा के खिलाफ एबीवीपी ने निकाला महाजुलूस, पुलिस ने अर्थी के रूप में निकली गए पुतले को किया जब्त

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। राज्य की शिक्षा व्यवस्था में कथित तौर हो रहे भ्रष्टाचार व कटमनी के खेल, कालेजों मेंं छात्र चुनाव नहीं होने तथा महिलाओं के खिलाफ हिंसा व दुराचार के बढ़ते मामले के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को सिलीगुड़ी में महाजुलूस निकाला। यह जुलूस शहर के कंचनजंघा स्टेडियम से शुरू होकर वेनसमोड़, सेवक मोड़ होते हुए एयरव्यू मोड़ के पास संपन्न हुई।
जुलूस निकाले के मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बंगाल प्रांत के सचिव शुभब्रत अधिकारी ने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट करके रखने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा में भ्रष्टाचार, कटमनी का खेल पूरी तरह से चरम पर है। पंचायत चुनाव आते ही राज्य में सत्ताधारी दल के लोग शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवक-युवतियों से पैसा वसूली में लगे हुए हैं। एबीवीपी नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार किस कदर हावी है, इसका ज्वलंत उदाहरण राज्य में शिक्षक तथा शिक्षाकर्मियों की नियुक्ति में हुई धांधली व भ्रष्टाचार के खेल में राज्य के दो-दो मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि जिस तरह पिछले वर्ष राज्य विधान सभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तृणमूल कांग्रेस द्वारा पूरे राज्य में हिंसा व अराजकता का माहौल कायम करके रखी है, इससे पूरे राज्य की जनता त्रस्त है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
इधर एबीवीपी के सदस्यों के द्वारा एक पुतले का अर्थी निकला गया था, जो संभवत पार्थ चट्टर्जी के प्रतिक के रूप में बनाया गया था।  एबीवीपी के सदस्य इसको इसको लेकर घूमना चाहते थे, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने एबीवीपी से इस अर्थी को छीन लिया ।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.