Home » पश्चिम बंगाल » मछली पालन में मददगार हैं सरकारी योजनाएं, मत्स्यजीवी क्रेडिट कार्ड’ के लिए जागरूकता शिविर आयोजित

मछली पालन में मददगार हैं सरकारी योजनाएं, मत्स्यजीवी क्रेडिट कार्ड’ के लिए जागरूकता शिविर आयोजित

अलीपुरदुआर। मत्स्य पालन में मछुआरों को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए मत्स्य विभाग की ओर से शुक्रवार को कालचीनी प्रखंड के राजाभातखावा क्षेत्र में ‘मत्स्यजीवी क्रेडिट कार्ड’ को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में राजाभातखावा. . .

अलीपुरदुआर। मत्स्य पालन में मछुआरों को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए मत्स्य विभाग की ओर से शुक्रवार को कालचीनी प्रखंड के राजाभातखावा क्षेत्र में ‘मत्स्यजीवी क्रेडिट कार्ड’ को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में राजाभातखावा क्षेत्र के 30 मछुआरे मौजूद थे। शिविर में मत्स्य पालन अधिकारी बिपुल मजूमदार, कालचीनी बीडीओ प्रशांत वर्मन सहित प्रखंड प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
दरसअल पश्चिम बंगाल सरकार ने मछुआरों के लिए एक ‘मत्स्यजीवी क्रेडिट कार्ड ‘ लाँच किया है, जिसके माध्यम से मछुआरों को दो लाख रुपये का ऋण मिलेगा। आज मछुआरों के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरा गया।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान