अलीपुरद्वार। डुआर्स इलाके में जंगली हाथी के हमले में फिर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। घटना मदारीहाट प्रखंड के उत्तरी चेकामारी इलाके में बीती रात हुई।
परिजनों ने बताया कि क्षेत्र के निवासी देवेंद्र भट्टाराई बीती रात अपने घर के पीछे सुपारी के बगीचे में गया था, तभी एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया और जिससे मौके पर ही मौत हो उनकी मौत गयी।
मदारीहाट थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर करने का बाद पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है। मदारीहाट में लगातार हाथी और इंसानों के बीच संघर्ष होते रहते हैं। जंगली हाथियों के लगातार हो रहे हमलों से क्षेत्र के निवासी दहशत में हैं। हाथियों के हमले में लोगों के घर व खेत जमीन बर्बाद हो रहे हैं।
Comments are closed.