Home » पश्चिम बंगाल » मनसा पूजा मेले में युवकों के बीच हुई मारपीट, पुलिस बंद करवाया मेला, बना हुआ है तनाव का माहौल

मनसा पूजा मेले में युवकों के बीच हुई मारपीट, पुलिस बंद करवाया मेला, बना हुआ है तनाव का माहौल

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के बैकुंठपुर राजबाड़ी के मनसा पूजा मेले में रविवार की रात कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना से मेला परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना की खबर पुलिस को दी गयी।. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के बैकुंठपुर राजबाड़ी के मनसा पूजा मेले में रविवार की रात कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना से मेला परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना की खबर पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहुंचकर मेला बंद करवा दिया। साथ ही इस घटना में पुलिस ने कई युवकों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी जिले के बैकुंठपुर राजबाड़ी की मनसा पूजा के अवसर पर राजबाड़ी परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया गयी थी। रविवार दोपहर के बाद मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मेले में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों से कई लोग आते थे। रविवार की रात मेले में लोगों की भीड़ लगी रही। मेले का खूब लुत्फ लोग उठा रहे थे।
सूत्रों के अनुसार मेले में कुछ युवकों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी। उसके बाद जब हाथापाई शुरू हुई तो पुलिस को सूचित किया गया। घटना की खबर पाकर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस और सादे कपड़ों में पहुंची। इसके बाद मेला मैदान में छापेमारी कर कई युवकों को गिरफ्तार किया गया। अंतत: पुलिस के आदेश पर शहर ने झूले बंद कर लोगों को नीचे उतारा गया और मेला बंद करवा दिया गया।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान खाना खाने के तुरंत बाद फल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान स्लो वॉक करने से शरीर को हो सकते हैं ये गजब के फायदे