ममता बनर्जी ने की भविष्यवाणी : कहा- बीजेपी की उम्र सिर्फ 6 महीना, फरवरी में ही हो जाएगा लोकसभा चुनाव
जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी की सभा से पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला.इसके साथ ही बीएसएफ से निरपेक्ष होकर काम करने की अपील की। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में माकपा, कांग्रेस और भाजपा एक साथ काम कर रही है। इन्हें हराना होगा और साल 2024 में मोदी को सत्ता से हटाना होगा।उन्होंने कहा कि भाजपा की उम्र अब केवल छह महीना है और फरवरी में लोकसभा चुनाव होगा।
उन्होंने कहा कि बीएसएफ सभी खराब नहीं हैं. निरपेक्ष से काम करें. मोदी आज हैं और कल चला जाएगा। यह समझना होगा। आज कूचबिहार में बांग्लादेश बॉर्डर से आकर गोली मारकर चला गया है. हम लोग एक्शन ले रहे हैं।
माकपा-भाजपा और कांग्रेस पर ममता का हमला
उन्होंने कहा कि राज्य में माकपा, कांग्रेस और भाजपा एक साथ काम कर रही है. इस चुनाव में उन्हें हराना होगा। राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ काम करेंगे, लेकिन उनका पर्दापाश करेंगे।बता दें कि पटना में महाजुटान में भाग लेने के बाद ममता बनर्जी ने फिर से माकपा और कांग्रेस और भाजपा पर एक साथ हमला बोला है। ममता बनर्जी ने कहा कि पहले लक्ष्मी भंडार केवल स्वास्थ्य साथी कार्ड वाले पाते थे, लेकिन अब घर की हर महिला को लक्ष्मी भंडार दिया जा रहा है। 60 साल के बाद लक्ष्मी भंडार पाने वाली महिलों को जीवन भर 1000 रुपए मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों को हर साल 10 हजार रुपए दे रहे हैं और किसान की मौत होने पर उनके परिवार को दो लाख रुपए दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीएमसी पंचायत चुनाव जीतेगी। विधानसभा चुनाव जीतेगी. लोकसभा चुनाव जीतेगी. तृणमूल कांग्रेस पूरे राज्य में आगे हैं. टीएमसी को कोई नहीं हरा सकता है।
लेफ्ट-BJP जमाने में नहीं हुआ था विकास
ममता बनर्जी ने कहा कि राजबंशी, कामतापुर, गोरखा, संथाली को मान्यता दिए हैं, लेकिन वाम जमाने में जलपाईगुड़ी का कोई विकास नहीं हुआ था। ममता बनर्जी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा सरकार बोली थी कि जीतने पर चाय बागान खोल देंगे, लेकिन एक भी चाय बागान नहीं खोला, उनकी सरकार ने खोला है।
उन्होंने कहा कि चाय बागान के मजदूर को चाय बागान का पट्टा देंगे। इसका काम शुरू हो गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि जलपाईगुड़ी में पर्यटकों के लिए बहुत कुछ किया गया है।मेडिकल कॉलेज से लेकर कॉलेज बनाए गये हैं।
Comments are closed.