नई दिल्ली l महंगाई को लेकर आम आदमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब देश की बड़ी दुग्ध उत्पादन कंपनियां में से एक अमूल ने अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। कंपनी के मुताबिक उनकी ओर से गुजरात में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई। ये फैसला आज यानी 1 अप्रैल 2023 से लागू हो गया। अमूल के मुताबिक सभी कैटेगरी के दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए गए हैं। जिसमें अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा शामिल है। इस बढ़ोतरी के बाद अब गुजरात में आधा लीटर अमूल गोल्ड दूध 32 रुपये का मिलेगा, जबकि अमूल ताजा के लिए 26 रुपये देने होंगे। वहीं अमूल शक्ति का दाम अब 29 रुपये हो गया है। दूध के दाम बढ़ने से अब इससे जुड़े अन्य सामान जैसे मिठाई, दही, रबड़ी आदि के बाद भी बढ़ सकते हैं।
दिल्ली में बढ़ाए थे दाम
इससे पहले जनवरी में अमूल ने दिल्ली में दूध के दाम तीन रुपये तक बढ़ाए थे। जिस वजह से अब दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध 32 रुपये का आधा लीटर और टोन्ड मिल्क 27 रुपये/आधा लीटर बिक रहा। अमूल के अलावा मदर डेयरी भी दाम में इजाफा कर चुका है।
क्यों बढ़ रहे दाम?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक दूध के उत्पादन और लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले कुछ महीनों में जानवरों का चारा भी महंगा हो गया। ऐसे में किसान दूध के बदले ज्यादा दाम मांग रहे थे। इस वजह से कंपनी को दाम बढ़ाना पड़ रहा है। आने वाले कुछ महीनों तक अभी राहत की उम्मीद नहीं है।
अक्टूबर तक बढ़ेंगे दाम
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि कच्चे माल और फीड की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में दिवाली तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। वहीं एक साल में चारे की कीमतों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी ने हालात को और बेकाबू कर दिया। कुछ जगहों पर लंपी वायरल ने पशुओं को प्रभावित किया, जिससे दूध उत्पादन में कमी आई, जबकि मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।
Comments are closed.