Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

महकमा परिषद चुनाव से पहले तृणमूल को लगा बड़ा झटका, 10 हजार कर्मियों ने निर्दलीय उम्मीदवारों का किया समर्थन

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा परिषद् चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को फांसीदेवा इलाके में तगड़ा झटका लगा है। फांसीदेवा ब्लॉक में 10 हजार तृणमूल कर्मियों के तृणमूल उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे फांसीदेवा ब्लॉक के एक नंबर युवा अध्यक्ष अख्तर अली का समर्थन करने का एलान किया है। सिर्फ इतना ही नहीं इन लोगों ने तृणमूल उम्मीदवार ऐनुल हक के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है।
फांसीदेवा प्रखंड- 1 के युवा अध्यक्ष अख्तर अली ने आज महकमा परिषद चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सिलीगुड़ी एसडीओ कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया। लगभग 10,000 कार्यकर्ता उनके समर्थन में यहाँ पहुंचे थे। इसके बाद अख्तर अली के निर्देश पर फांसीदेवा ब्लॉक व पंचायत सदस्य के रूप में निर्दलय उम्मीदवारों को लेकर फांसीदेवा बीडीओ कार्यालय में निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन भरा। इन नेताओं ने दावा किया कि फांसीदेवा ब्लॉक के तीन ग्राम पंचायतों के करीब दस हजार तृणमूल कर्मी पार्टी छोड़कर उम्मीदवारों के समर्थन किया है। साथ ही इन लोगों ने कार्यकर्ताओं की योग्यता की जाँच किये बगैर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए पैसे के विनिमय में टिकट का बँटवारा किये जाने का आरोप लगाया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.