जलपाईगुड़ी : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम है। लोग पूजा के जश्न में डूबा है। गली मोहल्ले , बाजार हाट सभी जगह पूजा का खुमार देखने को मिल रहा है। इस बीच जलपाईगुड़ी जिले में मौसम की बेरुखी से लोग परेशान हैं। महापंचमी के दिन सुबह जलपाईगुड़ी व उसके आस पास का इलाका कोहरे की चादर से ढका देखने को मिला। रविवार सुबह सात बजे जलपाईगुड़ी शहर पूरी तरह से कोहरे में डूबा था। सुबह से ही शहर और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे। साथ ही पूरा शहर घने कोहरे में लिपटा था । घने कोहरे के बीच सुबह सड़क पर वाहनों को हेडलाइट्स जलाकर यातायात करना पड़ा। ठण्ड व घने कोहरे के कारण पैदल यात्रियों को भी परेशानी हुई। हालाँकि कुछ लोग ठण्ड व घने कोहरे का मजा भी लेने नजर आये। इन लोगों ने बताया वे आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे और सुबह का मजा कुछ अलग तरीके से लिया.