मालदा। कृष्ण काली वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा और केन्द्र सरकार के सहयोग विभिन्न सामानों की प्रदर्शनी मालदा के झलझलिया इलाके में लगाई गई है। इसके उद्घाटन अवसर पर उत्तर मालदा के सांसद खगेन मुर्मू सहित अन्य 0गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कृष्ण काली वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर के तरफ से जानकारी दी है कि 40 महिलाओं को सेंटर में तीन माह का प्रशिक्षण दिया गया था और महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान ही इन सामग्रियों को बनाया है, जिसकी प्रदर्शनी लगाई गई है । ट्रेनिंग के दौरान सिलाई से सम्बन्धी विभिन्न डिजाइन सिखाये गए है। यह परीक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया गया है। उनके हाथ से बनी साड़ी, चूड़ीदार सहित विभिन्न सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है ।
सांसद खगेन मुर्मू ने बताया कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर बन कर आगे बढ़ेंगी। सांसद ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।