अलीपुरद्वार। महिला का फंदे से लटका शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना कालचीनी प्रखंड के गरमबस्ती इलाके की है। मृतक की पहचान दशमी असुर के रूप मे हुई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, ‘वह कल नशे में थी। उससे पहले भी उसने कई बार नशे में आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
सूत्रो के अनुसार परिजनों ने गुरुवार की सुबह घर के अंदर से उसका शरीर फंदे से लटका पाया। उसके बाद उसे कालचीनी के उत्तरी लताबारी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। मौके पर उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद कालचीनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।
Post Views: 0