Home » लेटेस्ट » महिला का शव बरामद , इलाके में मातम

महिला का शव बरामद , इलाके में मातम

अलीपुरद्वार। शुक्रवार को कालचीनी प्रखंड के लताबारी से एक महिला का लटकता हुआ शव बरामद हुआ। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान साल्मी ओराव (33) के रूप में हुई है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक,. . .

अलीपुरद्वार। शुक्रवार को कालचीनी प्रखंड के लताबारी से एक महिला का लटकता हुआ शव बरामद हुआ। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान साल्मी ओराव (33) के रूप में हुई है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, ‘साल्मी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और उसने पहले भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी। आज सुबह नौ बजे घरवालों ने उसे फंदे से लटका पाया। कालचीनी थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर लताबारी ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान